उत्तराखंड के स्वास्थ्य सेवाओं से विहीन क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए एम्स ऋषिकेश को सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी की ओर से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड की राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दिया। रविवार को स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी, उत्तराखंड की ओर से दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि एम्स स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित दूरस्थ क्षेत्रों में नियमित मासिक शिविरों के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी उत्तराखंड द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में संचालित गतिविधियों में उल्लेखनीय सहयोग के लिए निदेशक प्रो. रवि कांत के साथ ही संस्थान की टीम को सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने संयुक्त रूप से एम्स निदेशक व चिकित्सकों को प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वाले चिकित्सकों में एम्स ऋषिकेश के प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. संजीव मित्तल, डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. विनोद, डॉ. अनुपमा बहादुर, डॉ. रविकांत, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. मोहित तायल, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. उदित चौहान, जन संपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल आदि शामिल रहे।